Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

हर पंचायत में खेल का मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत 17 प्रकार के खेल खेलाया जाएगा

ओम शर्मा, गया, 15 जुलाई 2024: प्रभारी मंत्री गया ज़िला सह उद्योग एव पर्यटन विभाग बिहार सरकार नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सरकार की जन कल्याणकारी जन परोपकारी योजनाओं एव जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही कुछ विभागों की योजनाओं को प्रार्थमिकता तय की गई कि आने वाले वर्षों में तेजी से योजनाओं को क्रियान्वित करवाया जाय, जिससे जिलेवासियों को पूरी मदद एव सहूलियत मिल सके। गया कि जनता उन लाभों को भरपूर तरीक़े से उठा सके।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रभारी मंत्री गया ज़िला का स्वागत किया साथ ही आये माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डॉ० प्रेम कुमार, माननीय सांसद औरंगाबाद, गया ज़िले के सभी विधायक गण, विधानपरिषद गण, ज़िला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रखंडो के प्रमुख गण, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष गण, विधानसभा के प्रतिनिधि सदस्य गण इत्यादि सभी का स्वागत किया है।
डीएम ने बताया कि ज़िले के हर विभाग द्वारा हर क्षेत्र में जन सरोकार के क्षेत्र में अनेको कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की स्थिति को सुधारा जा रहा है। इसके लिये विशेष योजना बनाकर सड़को को जोड़ा जा रहा है। यदि किसी महादलित टोला में सड़क कनेक्टिविटी नही है, उन महादलित टोलो को मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना के तहत जोड़ा जा रहा है।
गया ज़िला पहाड़ो से घिरा हुआ है। ज़िले में भीषण गर्मी पड़ती है। सरफेस वाटर को बनाये रखने के उद्देश्य से ज़िले में बड़े पैमाने पर योजनाएं क्रियान्वित है। गया ज़िले में सिचाई पर ग्रामीण निर्भर हैं। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा पूरे बिहार में 7 निश्चय पार्ट 02 के तहत हर खेत मे पानी पहुचने के लिये गया ज़िले में भी सर्वे करवाया गया है। सर्वे के कुछ क्षेत्र सिंचित एव कुछ असिंचित क्षेत्र चिन्हित हुए हैं। असिंचित क्षेत्र में कई प्रकार के आहार पोखर तालाब इत्यादि का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा 08 गारलेन टेंच का भी निर्माण कराया गया है। बड़े पैमाने पर आहार पोखर का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। इसके अलावा ज़िले के सममानित जनप्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र संबंधित जनोपयोगी के लिये आहार पोखर निर्माण के लिये सूची मांग की गई है।
ज़िले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में, गया ज़िला पूरे बिहार में अव्वल है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर भी तेजी से लगाया जा रहा है। हर पंचायत में खेल का मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत 17 प्रकार के खेल को खेलाया जाएगा। साथ ही स्पोर्ट्स क्लब के भी संस्थापन करवाया जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायतों के हर वार्ड में भी खेल का मैदान बनाया जाएगा।
पशुपालन विभाग के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में हर पशुपालक के घर घर जाकर पशुओं का इलाज हो, इसके ले भी व्यवस्था करवाया जा रहा हैं ।
माननीय प्रभारी मंत्री गया ज़िला श्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि गया ज़िला में अत्यधिक गर्मी पड़ी है। साथ ही यह जिला पहाड़ो से घिरा हुआ है, गर्मी माह में पानी की समस्या नही के बराबर हुई है। इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल है। नल जल योजना के कारण ही ज़िले में पेयजल की समस्या नही रही। साथ ज़िला पदाधिकारी द्वारा विशेष पहल की गई कि बड़े पैमाने पर सार्वजनिक चापाकलों को ठीक करवाया गया है। डीएम स्वमं टीम गठित करवाकर बंद चापाकलों का सर्वे करवाया है और उसको चालू करवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर 03 माह पर नियमित रूप से बैठक की जाएगी। जनहित में जो भी समस्या है, निश्चित रूप से समाधान करवाया जाएगा।
बैठक में माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डॉ० प्रेम कुमार ने बताया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं का उद्घाटन या शिलान्यास होता है, उस दौरान अनिवार्य रूप से क्षेत्र में माननीय सांसद, विधायक, विधानपरिषद या स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विधिवत आमंत्रित करें। साथ ही अनिवार्य रूप से योजना का विवरण सहित साइनबोर्ड लगवाए। गया ज़िले के जितने भी रेलवे क्रोसिंग हैं, उन स्थानों पर ओवर ब्रिज निर्माण करवाने के लिये केंद्रीय विभागों से अनुरोध किया जा रहा है। जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण हो जाएगा।
उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों से अपील किए की हर व्यक्ति, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि एवं तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं प्रधानमंत्री मोदी जी के पहल एक पेड़ मां के नाम को दृढ़ता से आगे बढ़ाते हुए हर एक व्यक्ति अपने क्षेत्र में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने आगे बताया कि महाकाल और काशी के तर्ज पर विष्णुपद मंगला गौरी बोधगया कॉरिडोर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके साथ ही जाम की समस्या को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज एवं फ्लाई ओवर के साथ रिंग रोड के निर्माण पर कार्य आरंभ होने की बात कही है। मेट्रो का कार्य भी आरंभ होने वाला है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापन किए। बोधगया से नदी किनारे एक्सप्रेस रोड बनाई जाए जो चाकंद के निकट NH 83 फोर लेन में जाकर मिल सके। गया जिले के सभी नदियों को गंगा नदी से जोड़ा जाए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए जलापूर्ति सालों भर बनी रहे। शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए गया से वजीरगंज, गया डोभी, गया बेला एवं गया टेकारी रोड में नोएडा गुड़गांव के तर्ज पर नए शहरों का विकास करने की अत्यंत आवश्यकता को बताया है। ओबीसी एवं अनुसूचित जाति छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल सुरक्षा बिजली शौचालय आदि की जांच कर सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिए। शेरघाटी को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजने का अनुरोध किया है, जिसकी मांग शेरघाटी के निवासियों द्वारा लगातार की जा रही है।
माननीय विधायक टिकारी ने बताया कि निश्चित तौर पर सरकार की नल जल योजना मिल का पत्थर साबित हुआ है, जो भीषण गर्मी में ग्रामीणों को एक मात्र नल जल योजना ही पेयजल का सहारा बना है। साथ ही डीएम ने पूरी तत्परता से चापाकलों को सर्वेक्षण करवाया है और उसको समय सीमा के अंदर ठीक करवाने का कार्य किया है। नल जल योजना की विस्तारीकरण की आवश्यकता है ताकि नए टोलो/ बसावट में भी नल जल दिया जा सके। कृषि फीडर का कार्य युद्ध स्तर पर करवाने का अनुरोध किया है।
माननीय सांसद औरंगाबाद ने बताया कि परैया बाजार होते हुए इक्छा पुर होते हुए अनुमण्डल अस्पताल टिकारी निकने वाले सड़क जर्जर है, उसे ठीक करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रायोरिटी प्रबखाराब सड़को को ठीक करवाये। fci मालगोदाम होते हुए परैया गुरारू, रफीगंज जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण की आवश्यकता को बताया है। इमामगंज क्षेत्र की कोठी से सलैया जाने आलू सड़क को 7 मीटर तक चौड़ीकरण की आवश्यकता को बताया है। टिकारी की रतनी मउ नहर 2 स्थानों पर टूटे हैं, उसे ठीक करवाने को कहा है।
इमामगंज डुमरिया से टेढ़ी नदी निकलती है, बरसात के मौसम में काफी तेज बहाव होता है। वहा पर डैम बनने से पानी को बड़े पैमाने पर संग्रह किया जा सकता है। जिससे शेरघाटी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी जगहों को सिचाई हेतु पूरी पानी उपलब्ध हो जाएगी। इमामगंज की तारा बांध को ठीक करवाया जाय। डमदमा नाला की सफाई तथा अतिक्रमण बाद चलाने को कहा है। कृषि फीडर कुछ स्थानों पर बंद है, उसे चालू करवाये।
माननीय विधायक बोधगया ने बताया कि गया ज़िले के किसान खेती पर पूरी तरह निर्भर है। टनकुप्पा क्षेत्र में बिजली की समस्या है, वहां ट्रांसफार्मर को बदलने के लिये काफी विलंब किया जाता है। जनप्रतिनिधियों के कॉल नही उठाते हैं। फतेहपुर में नाला निर्माण की मांग किया है।
माननीय विधायक गुरुआ ने बताया कि बगाही से वायरलेस मोड़ तक सड़क खराब है, सड़क बनवाने की आवश्यकता को बताया है। गुरुआ भुईआ बाग में नाला को ठीक करवाने की बात कही है। बैजू धाम पर्यटक स्थल है, वहां पर पेयजल व्यवस्था को बहाल करवाने की बात कही है।
माननीय विधायिका बाराचट्टी ने बताया कि कुछ महादलित बस्तियों में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नही की जा रही है। भलुआ चट्टी जीटी रोड पर दिन प्रतिदिन घनी आवादी होते जा रहा है, हाट बाजार भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। उस स्थान पर सर्विस रोड बनवाने की आवश्यकता को बताया है। बोधगया के कोसला मोचरिम रोड खराब अवस्था मे है, उसे ठीक करवाने की मांग किया है।
माननीय विधायक वजीरगंज ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित जांच की आवश्यकता है। साथ ही प्रखण्ड/ पंचायत एव अनुमण्डल स्तर पर नियमित समीक्षा की आवयशक है। तरमा में खेल मैदान का निर्माण के लिये विभाग से पास हो चुका है, लेकिन अब तक स्टेडियम का कार्य प्रारंभ नही हुआ है। मानपुर बस स्टैंड बन कर तैयार है, उसे चालू करवाने की बात कही गयी। मानपुर फ्लाईओवर का निर्माण काफी धीमी है, उसमे तेजी लाने की आवश्यकता है।
बैठक में माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डॉ० प्रेम कुमार, माननीय सांसद औरंगाबाद अभय कुशवाहा, गया ज़िले के माननीय सभी विधायक गण, विधानपरिषद गण, ज़िला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रखंडो के प्रमुख गण, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष गण, विधानसभा के प्रतिनिधि सदस्य गण इत्यादि जनप्रतिनिधियों के अलावे वरीय पुलिस अधीक्षक, ज़िला वन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व सहित सभी विभागों के अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।