BHARATTV.NEWS,NALA: आज दिनांक 7 जून 2022 को नाला विधानसभा क्षेत्र से हर घर हो एक रोजगार के तहत इलाके के चार युवकों को बंगाल के कारखाने में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दी गई है। बताया जाता है कि इलाके के १) अजय कुमार चार, पिता मनोज चार, गांव खामारबाद, बिंदा पत्थर, नाला, २) राहुल मंडल, पिता जीवन मंडल, गांव सीतामढ़ी, बिंदा पत्थर, नाला ३) अक्षय कुमार मंडल, पिता उत्तम मंडल, गांव बैरागीडिह, सीतामढ़ी, बिंदा पत्थर, नाला एवं ४) गुनमय धीबर, पिता सुकुमार धीबर, वार्ड नंबर 4 पोस्ट नाला को दुर्गापुर स्थित स्पोंज आईरन कारखाना में बतौर सिक्योरिटी गार्ड ₹10,500 वेतन प्रति माह योगदान कराया गया है। इलाके के जयंतो बनर्जी ने सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।














