BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: काेराेना से लड़ने की तैयारी में जिले के मिहिजाम और जामताड़ा में पीएसए ऑक्सिजन प्लांट दूसरी लहर के बाद बनवाए गए थे। जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि दोनों जगहों के तकनीशियन को हमारे मेडिकल स्टाफ द्वारा ट्रेनिंग दी गयी थीं। लेकिन अब तक उनकी बहाली नही होने के कारण ट्रेनिंग के बाद तकनीशियन दूसरे जॉब में चले गए। फिलहाल हमारे पास एक तकनीशियन है जो मेडिकल स्टाफ है उसने ट्रेनिंग ले रखी है। उसी से मदद ली जा रही है। अभी ऐसी नौबत नही आई है लेकिन फिर भी सभी प्लांट चालू हालात में है। जब भी जरूरत पड़ेगी हम तैयार है। ऑक्सिजन भी पर्याप्त मात्रा में है। उदलबनी कोविड अस्पताल समेत जिले के दो ऑक्सिजन प्लांट में कोई भी गड़बड़ी होती है तो जिन्हें टेंडर दिया गया है वही मरम्मत करेंगे। उदलबनी, मिहिजाम, सीएचसी, जामताड़ा मिलाकर 226 बेड को ऑक्सीजन से कनेक्ट किया गया है। हम तैयार है जब भी मरीज को जरूरत पड़ेगी चंद मिनटों में उन्हें ऑक्सिजन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
“हम तैयार है जब भी मरीज को जरूरत पड़ेगी चंद मिनटों में ऑक्सिजन उपलब्ध करा दिया जाएगा”















