BHARATTV.NEWS,DEOGHAR: काले रंग के वस्त्र पहनकर आना पड़ा महंगा पाकुड़ से लगभग १४० किलोमीटर की दुरी तय कर देवघर मोदोजी की सभा में शामिल होने आये थे लेकिन सैकड़ों लोगों को सभा में शामिल होने से रोक दिया गया। लोगों ने बताया की झारखण्ड police के जवानों ने पहले हमारी जाँच भी की फिर कहा की आपलोग काले कपडे में हैं इसलिए अंदर नहीं जाने दिया जायेगा। भाजपा के कट्टर समर्थक होने के वावजूद भी १२ जुलाई की सभा में लोग शामिल होने से वंचित रहे। लोगों ने पांच पांच हजार रुपए मोदीजी को देखने के लिए खर्च किये लेकिन उनका दर्शन नहीं हुआ।
हजारों किये खर्च लेकिन मोदीजी की नहीं पा सके एक झलक







