जिनकी केवल दवा से काम चल सकता है उसका इलाज यहीं हो जाएगा
BHARATTV.NEWS,CHITRA: देवघर जिला निवासी पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सहरजोरी स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर धनबाद की मेडिकल टीम की सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । कहा कि इसमें सारठ, जरमुंडी, जामताड़ा, नाला व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग अपना इलाज करा सकते हैं। खुद का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर विधायक सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि वैसे लोग इसमें चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते हैं, जिनके पास पैसे की कमी है और अपना इलाज खुद नहीं करा पाते हैं। जिनकी केवल दवा से काम चल सकता है। उसका इलाज यहीं हो जाएगा। जिन्हें ऑपरेशन करने की जरूरत महसूस होगी या अस्पताल में दाखिल करने की। उन्हें एंबुलेंस से उक्त अस्पताल भेजा जाएगा। रोगों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत कराया जाएगा। अपने तरफ से पैसे खर्च करने की जरूरत महसूस नहीं होगी। आयुष्मान भारत के दायरे से बाहर रहने वाले गरीब मरीजों कुछ अपने तरफ से और कुछ अस्पताल की तरफ से आर्थिक सहयोग किया जाएगा । प्रत्येक महीने के 15 व 30 तारीख को इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका लाभ लें। जानकारी हो कि इस शिविर में चिकित्सा संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, डा.एके मिश्रा, डा.जी महापात्रा, डा.आरएन सिंह मौजूद थे। अपना इलाज कराने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ यहां उम्ड़ पड़ी। चिकित्सकों ने बारी बारी से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आवश्यक परामर्श व दवा उपलब्ध कराई गई। उन्हें बताया गया ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर ही उन्हें अस्पताल आना पड़ेगा। अन्यथा सब के सब यही इलाज करा कर स्वस्थ हो सकते हैं। शिविर के सफल संचालन में विष्णु राय, जीतन मंडल, राहुल रंजन आदि का सहयोग रहा।






