Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्वतंत्रता दिवस पर गया में विकास और विरासत का संगम: मंत्री नीतीश मिश्रा ने फहराया तिरंगा

ओम प्रकाश शर्मा ,(BHARATTV. न्यूज़)गया, 15 अगस्त, 2024: ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योग एवं पर्यटन मंत्री और गया जिला के प्रभारी मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने तिरंगा फहराकर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की सात निश्चय – 2 योजना के तहत राज्य में 10 लाख नौकरियाँ और रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से 40 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं।आप सभी अवगत हैं कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में ‘न्याय के साथ विकास’ के मूल मंत्र के साथ कानून का राज स्थापित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। आज बिहार का विकास दर लगभग दोहरे अंकों में है, जो देश के कई विकसित राज्यों की तुलना में अधिक है।
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने वर्ष 2020 में सात निश्चय – 2 के अंतर्गत 10 लाख नौकरी देने एवं 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने की घोषणा की थी जिसे सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना शुरू की गयी है, जिसके अन्तर्गत सभी वर्गों के चिन्हित गरीब परिवारों के 1 सदस्य को स्वरोजगार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना से लगभग 40 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं।

बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित युवा, महिला, अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के उद्यमियों को 50 प्रतिशत अनुदान के साथ 10 लाख तक के रोजगार हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। इस वर्ष राज्य में लगभग नौ हजार दो सौ लोगों को उद्यम लगाने हेतु इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से अबतक लगभग 40 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं।

केन्द्र सरकार के सहयोग एवं बिहार सरकार के प्रयास से बिहार में औद्योगिक विकास का वातावरण बन रहा है। आज एक्सप्रेस हाई-वे, विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा सरकार द्वारा बनायी गयी नीतियों से राज्य में औद्योगिक निवेश की गति में तेजी आयी है। आमस-दरभंगा एक्सप्रेस हाई-वे के निर्माण से मगध एवं मिथिला के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी । कानून व्यवस्था में सुधार, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं सरकार की नीतियों के फलस्वरूप आज निवेशक बिहार में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो रहे है। बिहार में लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
मुझे गयावासियों को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय बजट 2024-25 में बिहार में रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए 26,000 (छब्बीस हजार ) करोड़ रूपये तथा विद्युत परियोजनाओं, पॉवर प्लांट के लिए 21,400 ( ईक्कीस हजार चार सौ ) करोड़ रूपये एवं बाढ़ से बचाव व राहत के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में नये हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज, खेल-कूद हेतु आधारभूत संरचना तथा पर्यटन के विकास को भी केन्द्रीय बजट में शामिल इसी कड़ी में अमृतसर-कोलकाता करते हुए सहयोग किया जा रहा है।

औद्योगिक कॉरिडोर के मध्य बिहार के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के
लिए संस्कृति के प्राचीन केन्द्र गया को आधुनिक अर्थव्यवस्था के केन्द्र के रूप में इंडस्ट्रियल नोड की स्थापना की जायेगी। सरकार ने “विकास भी विरासत भी” के संकल्प को साकार किया है।

पर्यटन हमारी सम्यता एवं संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है। पर्यटन के दृष्टि से विश्व में गया का एक महत्वपूर्ण स्थान है। यह गया वासियों के लिए सुखद संयोग है कि सनातन एवं बौद्ध संस्कृति के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में गयाजी को जो प्रसिद्धि प्राप्त है, उसे विश्व विख्यात करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय बजट में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर गयाजी स्थित अध्यात्मिक महत्व के विष्णुपद मंदिर गलियारा ( कॉरिडोर) एवं बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का विकास कर इसे विश्व स्तर के तीर्थ एवं पर्यटकीय स्थल के रूप में परिवर्तित करने की घोषणा की गयी है।

हिन्दु, बौद्ध एवं जैनियों के लिए समान रूप से धार्मिक महत्व रखने वाले राजगीर तथा प्राचीन शिक्षा के महत्वपूर्ण केन्द्र नालंदा को भी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इसे वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने के लिए इसके चहुमुखी विकास का प्रावधान केन्द्रीय बजट में किया गया है।
गया जिले में सरकार की सभी योजनाएँ सुचारू रूप से चल रही है। गया निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। आपके बीच मुझे यह बताने में हर्ष हो रहा है कि जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन जी के विशेष पहल से ‘श्रवण श्रुति कार्यक्रम’ के तहत लगभग सवा तीन लाख बच्चों के बहरेपन की जाँच के उपरांत 652 बच्चों का उपचार कर उसे स्वस्थ किया गया तथा 45 बच्चों का कॉकलियर इम्प्लांट कराया गया ।

सरकार ने गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत जल संकट वाले क्षेत्रों में से नवादा शहर व राजगीर के साथ-साथ बोध गया एवं गयाजी में भी गंगा जल की
आपूर्ति शुरू कर दी है। सरकार द्वारा वंचित वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए तथा उनके विकास के लिए विशेष योजनाएँ चलायी जा रही है।

गया में लगभग बारह लाख आयुष्मान कार्ड धारक हैं जिसमें से 44 हजार लोगों ने निःशुल्क उपचार प्राप्त किया है। जन कल्याण एवं जनहित में सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से अपेक्षित सफलता प्राप्त हो रही है। आज गया विकास के पथ पर अग्रसर है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए वर्ष 2047 में स्वतंत्रता दिवस के शताब्दी समारोह तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सभी को आपसी सहयोग की भावना से आगे आने की आवश्यकता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एवं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार निरन्तर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

आईए राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी देते हुए स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लें।

पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन रचना मिश्रा तथा शिवेंद्र कुमार मालवीय द्वारा किया गया।