BHARATTV.NEWS: निरसा : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बगानधौड़ा स्थित बालिका मध्य विद्यालय में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। विद्यालय की प्रभारी स्वेता कुमारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से विद्यालय परिसर में सांप आ रहा है। सांप निकलने से बच्चों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्थानीय वार्ड पार्षद और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। कहा कि वह लगातार विद्यालय परिसर में सफाई के साथ साथ ब्लीचिंग पाउडर और कार्बोलिक एसिड का छिड़काव भी करा रहीं है। बताया कि आज जब बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे तभी एक सांप जिसकी लंबाई लगभग छः फीट थी विद्यालय में प्रवेश कर गया। रसोईया और शिक्षको द्वारा शोर मचाने के बाद वह भाग गया। कहा कि स्कूल के पीछे काफी बड़ी बड़ी झाड़ियां हैं और विद्यालय की बिल्डिंग भी काफी जर्जर हो चुकी है। डर बना रहता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना घट जाए। आज की घटना के बाद प्रभारी द्वारा घटना की सूचना बीईओ को दी गई साथ ही सांप पकड़ने के लिए विशेषज्ञ मुबारक अंसारी को भी बुलाया गया। प्रभारी ने कहा कि तत्काल सुरक्षा के लिए जाली से फेंसिंग का काम कराया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि कल सफाई कर्मियों को भेज कर विद्यालय की सफाई करा दी जाएगी।
बाइट : श्वेता कुमारी,प्रभारी,बालिका मध्य विद्यालय
विद्यालय की रसोईया ने बताया कि वह जब बच्चों को खाना दे रही थी तभी उनकी नजर सांप पर पड़ी और वह जोर जोर से चिल्लाने लगी और बच्चों को वहां से हटाकर दूसरे कमरे में ले गई।
बाइट : रसोईया














