BHARATTV.NEWS, औरंगाबाद:आज दिनांक- 27 अक्टूबर 2022 को नगर परिषद, दाउदनगर के द्वारा सोन नदी के काली छठ घाट पर पोकलेन, जेसीबी एवं मैनुअल लेबर की सहायता से घाट निर्माण एवं गड्ढों की भरावट का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त आज देर रात तक रोड का समतलीकरण, चौड़ीकरण एवं घाट की साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।













