Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सोते व्यक्ति के जींस पेंट में घुसा कोबरा सांप

खम्भे को पकड़कर कर सात घंटे रहा युवक खड़ा

BHARATTV.NEWS: सोते व्यक्ति के जींस पेंट में घुसा कोबरा सांप , सात घंटे रहा युवक खड़ा उतरप्रदेश के मिर्जापुर में एक व्यक्ति जब सो रहा था तक उसके जींस पेंट में कोबरा सांप घूंस गया रात भर वह दहसत में रहा। सात घंटे तक बिना हिले डुले खम्भे को पकड़कर कर खड़ा रहा। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जाता है की एक सपेरे की मदद से जींस पेंट काटकर सांप को निकला गया। देखिये वीडियो।