Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सूरज एकादश ने टूर्नामेंट का जीता फाइनल मैच

BHARATTV.NEWS: चितरा (देवघर): कोयलांचल के मोढ़ाबारी मैदान में शुक्रवार को एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें सूरज एकादश ने एक गोल से अपने प्रतिद्वंदी टीम को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता उपविजेता को ट्रॉफी एवं बेहतर ढंग से खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व चांदो मंडल ने संयुक्त रुप से प्रदान किया।
अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए सूरज एकादश व बगधारा एफसी क्लब खिलाड़ी फाइनल खेल में प्रवेश कर गए। दोनों टीमों के बीच कांटे का टक्कर हुआ। इसका भरपूर लुत्फ खेल प्रेमियों ने उठाया। दो गोल के जवाब में तीन गोल दागकर सूरज एकादश ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल प्रदीप एकादश और सूरज एकादश के बीच खेला गया था। जिसमें सूरज एकादश ने एक गोल से मैच जीता। दूसरा सेमीफाइनल आरके मुर्मू ब्रदर्स और बगधारा एफसी क्लब के बीच खेला गया। इसमें ट्राई ब्रेकर की मदद से बगघारा टीम ने जीत हासिल की। फाइनल में सूरज और बगधारा टीम के खिलाड़ी पहुंचे। मौके पर हीरा लाल मरांडी, अमर हसदा, योगिंदर हांसदा, राम गति सिंह, हामिद अंसारी समेत बड़ी संख्या में फुटबॉल खेल प्रेमी मौजूद थे।