BHARATTV.NEWS; CHITRA: शिमला पंचायत के राखजोर गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।आयुष्मान भारत के तहत यहां के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का आधुनिकीकरण करके हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र का आधुनिक रूप देने के दौरान ग्रामीणों को ऐसा लग रहा था कि यहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिलेगी। एएनएम पदस्थापित होगी। चिकित्सक भी बीच-बीच में अपनी सेवा देंगे। लेकिन वैसा कुछ भी लोगों को देखने को नहीं मिला। तपन मंडल, वशिष्ठ मिश्र, सुधीर मंडल, जगदीश महतो, बसंत मिश्र समेत अन्य लोगों का कहना है कि केवल उपस्वास्थ केंद्र का मरम्मत व रंग रोगन करके चकाचक बना देने से क्या होगा। इस केंद्र से ग्रामीणों को कोई स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि आयुष्मान भारत के तहत इस केंद्र का आधुनिकीकरण किया गया। ऐसी स्थिति में इसमें आधुनिक सेवाएं भी मिलनी चाहिए। अगर वैसा संभव नहीं है तो चिकित्सा सुविधा तो कम से कम मिलनी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में एएनएम पदस्थापित थी। उस समय लोगों को कुछ ना कुछ दवा दारू मिल ही जाती थी। कालांतर में वह सुविधा भी समाप्त हो गई। केवल भवन से कुछ होने वाला नहीं है। इसे स्वास्थ्य विभाग इसे चिकित्सा सुविधा संपन्न बनाए।














