Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए उत्पादन करने का लिया शपथ

BHARATTV.NEWS, CHITRA:एसपी माइंस कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान में शुक्रवार को वार्षिक सुरक्षा सप्ताह पर सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए उत्पादन करने का शपथ लिया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के खनन डीडीएमएस एसके त्रिमूर्ति, इलेक्ट्रिकल डीडीएमएस वाइएन श्रीनिवास ने कोलियरी का जायजा लिया।
सालानपुर एरिया निरीक्षण दल के मुख्य खनन प्रबंधक महेश प्रसाद के नेतृत्व में सौमित्रा मंडल, नीतीश कुमार, डीके घोष, बीएन बनीक आदि अधिकारियों ने यहां के खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपने अपने अनुभवों को यहां के अधिकारियों के साथ साझा किया। अधिकारियों ने प्राणघातक दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी हासिल किया। शून्य प्राणघातक दुर्घटना होने के बारे में अधिकारियों को बताया गया। इस पर सबों ने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जो भी खामियां नजर आई। उसे दूर करने के लिए निर्देशित किया गया। जिक्र के काबिल यह है कि गिरजा उपस्थिति गृह प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां के अधिकारियों को सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए उत्पादन करने का शपथ दिलाया गया। इस समारोह में कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कृष्णा व डब्लू अलबेला ने सुरक्षा व देश भक्ति के गीत गाए। बेहतर ढंग से कार्य करने वाले निर्मल मरांडी, बहादुर महतो, डमरूधर महतो, फुलू महतो समेत दर्जनभर कोयला कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतिष्ठान के सभागार में महाप्रबंधक एस कुमार ने सबों को स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अभिकर्ता आरएस चौधरी, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी, माइनिंग सरदार मानिक पांडेय, फोरमैन अजय राय समेत दर्जनों प्रमुख अधिकारी व कोयला कर्मी मौजूद थे।