Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सुरक्षा एजेंसियों व अनाप-शनाप प्रलाप करने वालों को दी गई नसीहत

BHARATTV.NEWS; CHITRA: देवघर जिले के चितरा कोयलांचल के ठाढ़ी गांव में मंगलवार को एसपी माइंस की सुरक्षा एजेंसियों की कार्य संस्कृति व सोशल मीडिया में इस पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के खिलाफ अनाप-शनाप प्रलाप करने के खिलाफ बैठक हुई। जिसमें इसकी निंदा की गई। विभाग के दोषी लोगों व अपशब्द का प्रयोग करने वालों को नसीहत दी गई।
बैठक पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें सुरक्षा एजेंसियों में कार्यरत कतिपय अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की कार्य संस्कृति पर उंगली उठाई गई। आरोप लगाया कि भ्रष्ट लोगों की मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया जाता है। जब पानी सर से ऊपर गुजर जाता है तो झूठा मुकदमा में वे लोगों को फंसाते हैं। वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें तो चोरी होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। खून गांव के 10 नंबर खदान में घटी घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है । प्रतिष्ठान में सभी तरह की चोरियों में उनकी संलिप्तता रहती है। आगे चर्चा हुई कि जनता के नकारे हुए लोग गुट बंदी करके सोशल मीडिया में अनाप-शनाप प्रलाप पोस्ट कराते हैं। कानून की शरण ली जाए तो सब के सब जेल जाएंगे। किसी तरह की उचित समस्या रहे तो उसका समाधान मुखिया रेखा देवी से मिलकर किया जा सकता है। उनसे मुलाकात करने में किसी तरह की बंदिश नहीं है। अगर मुखिया रेखा देवी या पूर्व मुखिया दिलीप कोई गैर कानूनी कार्य करते हैं तो कानून का सहारा लेकर उन पर नकेल कसा जा सकता है। उसके लिए सभी स्वतंत्र हैं। लेकिन अनाप-शनाप सोशल मीडिया में पोस्ट करने से परहेज करें। मौके पर हबीब अंसारी, जीतू राणा, मुस्तफा अंसारी, संजय यादव, वरुण मंडल, बलराम गोस्वामी, अशोक मंडल, महेंद्र पंडित, धोधो मियां आदि मौजूद थे।