Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सुब्दीडीह ग्राम पंचायत से मुखिया अभ्यर्थी सखीर बेसरा निर्वाचित घोषित

BHARATTV.NEWS,JAMATRA: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर आज नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा में हो रहे मतगणना का अपडेट: निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा/2/ करमाटांड़ (विद्यासागर)/ 1 से सुब्दीडीह ग्राम पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी सखीर बेसरा को निर्वाचित घोषित किया गया है एवं उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

प्राप्त मतों का विवरण

सखीर बेसरा (विजेता) – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 2321

फूलचंद मरांडी – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 817