Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सीआईएस गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा साइबर अपराध हॉटस्पॉट, करमाटांड़ का निरीक्षण

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, JAMTARA: गुरूवार 7 जुलाई को संयुक्त सचिव (सीआईएस), गृह मंत्रालय, आशीष कुमार (भा.पु.से.), दीपक वीरमानी (भा.पु.से.) एवं डिप्टी सचिव (सीआईएस) प्रवीण यादव, गृह मंत्रालय के जामताड़ा आगमन पर समाहरणालय जामताड़ा के सभागार में आहूत बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.) एवं जामताड़ा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया। बैठक में संयुक्त सचिव सीआईएस, गृह मंत्रालय के द्वारा साइबर अपराध सहित विभिन्न सुरक्षा विषय को लेकर समीक्षा की गई एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी पुलिस पदाधिकारियों को इससे अगवत कराया गया। इससे पूर्व संयुक्त सचिव सीआईएस गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा साइबर अपराध हॉटस्पॉट, करमाटांड़ का निरीक्षण किया गया। वहीं बैठक में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दिया गया साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर जामताड़ा सहित संबंधित जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य की उपस्थिति रही।