Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सिमलगढ़ा पंचायत के युवकों ने थामा बीजेपी का दामन

BHARATTV.NEWS; CHITRA: देवघर जिले के पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत सिमलगढ़ा पंचायत के विभिन्न गांव के युवकों ने रविवार कोयरी जमुआ गांव में समारोह पूर्वक भाजपा का दामन थामा। विधायक रणधीर सिंह ने सबों का स्वागत किया। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए दिन रात एक कर दें।
राजदीप मंडल, जरासंध महतो, अजीत मंडल, जितेंद्र पांडेय विकास कुमार सिंह, लखन मंडल समेत यूवकों ने कहा कि कोयरी जमुआ व अन्य गांव के युवक विभिन्न दलों के समर्थक थे। सबों ने योजना बनाकर अपने अपने दलों को छोड़ने का मन बनाया। इसका वजह यह है कि अन्य दलों में विधायक रणधीर सिंह जैसा कोई जुझारू नेता नहीं रहे जिनकी उंगली पकड़कर राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सके। साथ ही सभी लोग उनके विकास कार्य करने की गति और नीति से बहुत अधिक प्रभावित हुए। ‌ इसलिए हम सबों ने विधायक सिंह पर आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। विधायक सिंह ने कहा कि भाजपा में आने वाले तमाम युवकों का वह तहे दिल से स्वागत करते हैं। उनके दल में आने वाले जुझारू कार्यकर्ताओं का 24 घंटे स्वागत है। आप सबों से हम आह्वान करते हैं कि पार्टी की मजबूती के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएं। हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सबों के सहयोग से सिमलगढ़ा पंचायत में उन व्यक्तियों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचा सकेंगे। जो लाभ ले पाने में नाकाम थे। जानकारी हो कि भाजपा का दामन थामने वाले सभी युवकों को माला पहनाकर विधायक सिंह ने स्वागत किया।