Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सिफ्टिंग की बाट जोह रहा करोड़ो की लागत से बना नगर परिषद् कार्यालय भवन

नगर परिषद् के अध्य्क्ष कमल गुप्ता

29 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस नए कार्यलय का आनलाइन उद्घाटन कर दिया था. उद्घाटन के पांच महीने बाद भी नए भवन में शिफ्ट नहीं हो सका है मिहिजाम नगर परिषद् का कार्यालय, पुराने कार्यालय से लगभग डेढ़ कलोमीटर की दुरी पर है नया कार्यालय

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: मिहिजाम नगर परिषद् के वार्ड संख्या २० के अधीन हांसीपहाड़ी क्षेत्र के बुटबेड़िया मौजा स्थित करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित नगर परिषद् कार्यालय भवन में अब तक पुराना नगर परिषद् कार्यालय स्थानांतरित नहीं हो सका है । पिछले ही साल २९ दिसम्बर को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस नए कार्यलय का आनलाइन उद्घाटन कर दिया था बावजूद अब तक यहाँ नगर परिषद् का काम शुरू नहीं हुआ है।

पिछले साल जब हेमंत सोरेन की सरकार ने दो वर्ष पूरे किये तो सरकार ने झारखंड वासियों को करोड़ो राशि की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसी कड़ी में मिहिजाम नगर पर्षद का नवनिर्मित कार्यालय भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इस सम्बन्ध में नगर परिषद् के अध्य्क्ष कमल गुप्ता ने भारतटीवी डॉट न्यूज़ को बताया की फर्नीचर की वजह से विलम्व हो रहा है वैसे नगर विकास को लिखा गया है आदेश आने के बाद ही कार्यालय वहां चला जायेगा लेकिन पुराना कार्यालय भी यहाँ काम करेगा क्योंकि टैक्स कलेक्शन और सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं का काम होता है जिसके लिए यहाँ भी कार्यलय रखना जरुरी है। भारत टीवी डॉट न्यूज़ के लिए मिहिजाम से ओम शर्मा की रिपोर्ट