BHARATTV.NEWS, रानीगंज: धार्मिक समागम में भाग लेने के लिए गिरिडीह से रांची जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त होने में मृतकों के परिजनों का हौसला देने के लिए एवं घायलों को तंदुरुस्ती के लिए विभिन्न गुरुद्वारों में अरदास की जा रही है। सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि घटना काफी दुखदाई है ऐसे कठिन वक्त में हम लोग मृतकों के परिजनों को हौसला देने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ कर रहे । सिख समाज के पदाधिकारी एवं निरसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी संगत जपुजी साहिब का पाठ करें। उन्होंने कहा कि गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती सिख परिवारों की मदद के लिए हम लोग हमेशा आगे हैं एवं उनकी तंदुरुस्ती के लिए वाहेगुरु जी से अरदास कर रहे हैं। आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार जगदीश सिंह संधू ने कहा कि रांची में गुरमत समागम में हिस्सा लेने जा रहे गिरिडीह की सिख संगत कि बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो जाने की घटना काफी दुखदाई है एवं अन्य कई महिला, पुरुष ,बच्चे विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती है ऐसे वक्त में हम लोग सब उनके साथ हैं। गुरु साहिबान बक्शीश करें जल्दी ही अस्पताल में भर्ती लोग जल्दी स्वस्थ हो जाए। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि दुर्घटना में जो लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती है उनके स्वस्थ होने की अरदास करें सभी सिख भाइयों से उन्होंने अपील की है कि दिन में 5 बार जपुजी साहिब का पाठ का सिमरन करें। कहां की प्रशासन अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेहतर इलाज के लिए तत्पर है। जिला कलेक्टर खुद अस्पताल में भर्ती लोगो के बेहतर स्वास्थ्य की देखरेख कर रही है। इसके अलावा रांची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार सोनू सिंह सेठी एवं भारतीय रेलवे यात्री सुरक्षा कमेटी के सलाहकार सरदार गुरविंदर सिंह सेठी सहित विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारी अस्पताल में भर्ती घायलों की मदद के लिए निरंतर लगे हुए हैं।





