आपकी योजना- आपकी सरकार– आपके द्वार
______________________________
BHARATTV.NEWS,चतरा:– राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेने पंडित जवाहरलाल स्टेडियम चतरा पहुँचे। जहां मुख्यमंत्री श्री सोरेन को हेलीपैड स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत श्री सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सावित्री एप का लोकार्पण किया। एप के जरिए किशोरियां सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन और आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकेंगी।कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक उमाशंकर अकेला यादव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी नगर अध्यक्ष श्रीमती गुंजा देवी नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश उपायुक्त, अबू इमरान पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन समेत भारी संख्या लोग मौजूद थे।















