Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

साल भर से ७० वर्षीय वृद्ध आवेदन देकर वन विभाग का काट रहा चक्कर

समय रहते नहीं मिली अनुमति तो बड़ी दुर्घटना की है फिर आशंका

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जामताड़ा के जंगलों से चोरी छिपे पेड़ काटने का गिरोह सक्रिय है। लेकिन उदलबनी पंचायत क्षेत्र के डीवीसी टोला का एक 70 वर्षीय वृद्ध कानूनी तरीके से पेड़ काटना चाहता है। अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए पिछले एक साल से वह वन विभाग का चक्कर काट रहा है लेकिन काम बन नहीं रहा। इस सबंध में उदलबनी धांधड़ा निवासी 70 वर्षीय मोहन पंडित ने बताया कि उदलबनी मौजा के प्लॉट संख्या 1071 जमाबंदी संख्या 35 हमारी अपनी जमीन हैं। जहां मेरा मकान और दुकान हैं । यहां वन र्प्यावरण विभाग का पेड़ लगा है जिसमें दुमका रोड के किनारे का पेड़ सूख गया है वहीं भीतर के तरफ मेरी जमीन में और दो पेड़ हैं जिसमें एक शिशु का एवं एक यूकिलिप्ट्स का पेड़ है। सूखा पेड़ कभी भी दुकान में गिर सकता है। वहीं अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए दुकान घर बढ़ाना चाहता हूं लेकिन दो अन्य पेड़ बाधक बने हुए हैं। मोहन पंडित ने बताया कि ये चारों पेड़ नहीं हटाये गये तो बिजली के तार आसपास के मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है। कई मोटी मोटी डाल टूटकर टाली वाले दुकान को क्षतिग्रस्त भी कर चुका है। उन्होने बताया कि वन विभाग से एक अनुमतिपत्र प्राप्त करने के बाद ही हम ऑनलाइन प्रक्रिया कर सकते हैं लेकिन वन विभाग इस मामले में चुप्पी साध ली है। उन्होंने आगे कहा कि अब और हम दौड़ धुप नहीं कर सकते हैं जिसके कारण थक हारकर अभी घर पर चुप बैठे हैं। अधिकारीयों कि अनुकम्पा होगी तभी काम होगा। वहीं इस मामले में वन विभाग से सम्पर्क साधने पर बताया गया कि इसकी छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।