Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ताओं की दलीलों को हो हल्ला मचा कर दबाया गया!

पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम सम्पन्न

JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई। जिसमें कुल 28 मामले जनसुनवाई हेतु सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ताओं ने जनसुनवाई कर रहे ज्यूरी सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। उन 28 मामलों में से 6 मामले को ज्यूरी ने प्रखंड को प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के लिए भेज दिया। 8 मामले ऐसे सामने आया जिनका योजना संबंधी मापी पुस्तिका उपलब्ध नहीं था। ऐसे योजनाओं पर जे ई को मापी पुस्तिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को लापरवाही बरतने को लेकर जुर्माना भी लगाया गया।
शेष योजनाओं पर ज्यूरी द्वारा पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुलझा लिया गया। जनसुनवाई के दौरान सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ताओं की दलीलों को उपस्थित लाभुक अभिकर्ताओं ने हो हल्ला मचा कर दबा दिया गया। इससे सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ताओं को निराशा ही हाथ लगी। मिला जुला कर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

जानकारी देते पदाधिकारी

इस शिविर में ज्युरी सदस्य के रूप में प्रखण्ड से राकेश कुमार महतो,ग्राम प्रधान सदानंद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दानी नाथ महतो, मजदूर गुरु पद पण्डित, महिला सदस्या माला पंडित सामिल थे। सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ताओं में से बरूण कुमार किस्कू (टीम लीडर),दुलाल राय वी आर पी, सुचित्रा मंडल वी आर पी, सोनाली मंडल वी आर पी, शिवलाल पुजहर वी आर पी तथा ग्रामीण वकील हेमरम, विष्णु चौधरी, लाल मोहन चौधरी, दामोदर राय, रोहित मिर्धा,बादल राय, निरंजन राय, छोटे लाल हेम्ब्रम, सहित कई अन्य उपस्थित थे।

झामुमो जिला महासचिव परेश यादव ने जनसुनवाई को लेकर नाखुश नजर आए। उन्होंने ने कहा कि मनरेगा योजना केवल मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए योजना चलाई जाती है। लेकिन यहां मजदूर कम और बिचौलिया ज्यादा है। मनरेगा एक कानून है और इसके नियम भी बनाए गए हैं। लेकिन सामाजिक अंकेक्षण से जनता को कोई लाभ नहीं नजर आ रहा है। केवल और केवल सामाजिक अंकेक्षण मजाक बनकर रह गया है।