Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सातैसा में तृणमूल समर्थकों ने मुआवजे की मांग पर किया जीटी रोड जाम

कुल्टी: आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सतैसा मोड़ को स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर अवरोध कर दिया। एक घंटे तक आसनसोल-बराकर मुख्य मार्ग बंद रहा। गौरतलब है कि बीते रविवार को आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन के तहत काकंरसोल में एक मिनीबस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया थे। आज मुआवजे की मांग पर लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
बस दुर्घटना में मृत नीरज साव के परिजनों कोई मुआवजा नहीं मिला। वहीं घायल सोनू साव को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने सोनू के उचित इलाज की मांग के लिए तृणमूल के बैनर तले जीटी रोड को अवरुद्ध कर दिया। खबर सुनते ही कुल्टी के विधायक उज्ज्वल चटर्जी, आसनसोल नगरनिगम के पूर्व बोरो चेयरमैन संजय नोनिया मौके पर पहुंचे। एक घंटे बाद, आसनसोल दक्षिण पुलिस पहुंची और उसने लोगों से बात की। विधायक और पुलिस के हस्तक्षेप के कारण एक घंटे के बाद सड़क जाम हटा दिया गया।