Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

साइबर अपराध के नगर करमाटांड़ में पुस्तकालय के उद्घाटन में गेम खेलती नजर आई सीडीपीओ!

भारतटीवी.न्यूज,जामताड़ा। सायबर अपराध के लिए विश्व भर में मशहूर करमाटांड़ में लोगों को सही दिशा देने के लिए जामतारा जिला प्रशासन ने गुरुवार को पुस्तकालय की व्यवस्था की लेकिन पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर जामतारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सीडीपीओ का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सीडीपीओ को अपने मोबाईल पर कैंडी क्रश गेम खेलते हुए देखा जा सकता हैं। इसे वहाँ मौजूद लोगों ने भी देखा और गंभीरता से लेते हुए कहा कि जब पदाधिकारी इस तरह गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो बच्चे क्या सीखेंगे। मामले को लेकर जब सीडीपीओ से पूछा गया तो उनका कहना था कि वो व्हाट्सएप्प पर सरकारी मैसेज देख रही थी। जबकि वीडियो में कैंडी क्रस गेम साफ दिख रहा है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गैर जिम्मेदार हरकत पर क्या कार्रवाई करती हैं। उल्लेखनीय है कि सरकारी व्यवस्था के तहत बच्चों के विकास के लिए ऐसे पदाधिकारी को विशेष तौर पर नियुक्त किया जाता है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों में यह चर्चा का विशय बना हुआ है कि ऐसे गंभीर और भविष्य के विषय पर लापरवाह होना किसी भी पदाधिकारी को कितना शोभा देता है। REPORT: PANKAJ