Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सरकार के इस बजट ने आम लोगों को छलने का काम किया है: हरिमोहन मिश्रा

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: इस बजट से देश का भला नहीं हो सकता। केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किए गए बजट आम लोगों के लिए झुनझुना साबित हुआ है। इसमें न तो किसानों के हित का ध्यान रखा गया है और न नौजवानों का। ना बेरोजगारों के लिए और न मध्यमवर्गीय के का ध्यान रखा गया है। उक्त बातें जामताड़ा जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बुधवार को कही .उन्होंने आगे कहा कि देश में किसान और नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए। इस पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बजट में सिर्फ फुसलाने का काम किया गया है। यह जनहित विरोधी बजट है। नौकरी पेशा भी उम्मीद लगाए हुए थे उनके लिए भी सरकार ने कुछ खास इंतजाम नहीं किया। सरकार के इस बजट ने आम लोगों को छलने का काम किया है। देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। लेकिन इसे खत्म करने की दिशा में कोई प्रावधान इस बजट में नहीं किया गया है। जिससे आम जनता को महंगाई से राहत मिले, नौजवानों और छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो। कुल मिलाकर यह बजट जनहित विरोधी है।