सभी अंचलों के अमीन राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारियों के साथ बैठक

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, JAMTARA: उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सरकारी जमीनों की होगी जीआइएस मैपिंग के सभी अंचलों के अमीन राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारियों के साथ बैठक आज बुधवार को आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने अपने अंचल में जीएम लैंड चिह्नित कर उसकी जीआईएस मैपिंग व फोटो के साथ जीएम लैंड ऐप के माध्यम से स्टेट सर्वर में अपलोड करवाने का निर्देश दिया।
वहीं जीएम लैंड की जीआईएस मैपिंग के लिए जिले के सभी अंचलों में जीएम लैंड की जीआईएस (ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम या भौगोलिक सूचना तंत्र) मैपिंग करने के लिए जिले के सभी अंचलों के अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारी को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड के निर्देशानुसार राज्य में सभी जीएम लैंड की जीआईएस मैपिंग की जानी है। इस संदर्भ में आज आप सभी को अपने अपने अंचल में जीएम लैंड चिह्नित कर उसकी जीआईएस मैपिंग व फोटो के साथ जीएम लैंड ऐप के माध्यम से स्टेट सर्वर में अपलोड करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। आप लोग निष्ठापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे बेहतर तरीके से क्रियान्वित करेंगे। इस मौके पर अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, ईडीएम बिरजू राम, बिजनेस एनलिस्ट शुभम दास सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














