Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

समाजसेवियों ने क्वारंटाइन सेंटर हटाने को लेकर सौंपा डीसी को पत्र

मिहिजाम। मिहिजाम के डाक बंगला में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर को अन्यत्र हटाने की मांग को लेकर समाजसेवी शिक्षक धमेन्द्र गुप्ता तथा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बालमुकुन्द रविदास ने जामताड़ा के उपायुक्त को आज मंगलवार को पत्र सौंपकर मिहिजाम की जनता की मांगो से अवगत कराया। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि डाक बंगला परिसर में पांच सदस्यों का एक परिवार रहता है जो इसकी देखरेख भी करता है। उस परिवार के सदस्य अगल बगल दुकानों, हाटों सहित आस पास के लोगों से मिलता है। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उनके परिजन खाना देने आते जाते हैं जिससे दूसरे लोगों के सम्पर्क में भी लोग आ जाते हैं और तो और मिहिजाम प्रशासन के द्वारा सब्जी बाजार को हटाकर पीछले तीन महीनों से इस सेंटर के दीवार को सटाकर सब्जी बाजार भी लगाने की अनुमती दी गई है जो सरासर गलत है। अतः इस स्थान से इसे अन्यत्र ले जाया जाय ताकि हमलोग इस डर के माहौल से बाहर निकल सके।

देखें जामताड़ा उपायुक्त को सौंपा गया पत्र