
धनबाद: धनबाद के उपायुक्त ने बताया है कि आगामी 29 दिसंबर को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई।

आमजनों की शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से निवारण सुनिश्चित करने हेतु विकसित “ई-समाधान” ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली के एक माह पूरा होने पर इसका रिपोर्ट कार्ड प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया गया।जिले में दिसम्बर से फरवरी माह तक ठंड का प्रभाव बना रहता है। अतः ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव के उचित प्रबंधन हेतु सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्थानों एवं चौराहों को चिन्हित कर जलावन/अलाव जलाने का आदेश दिया गया है
















