चिरेका में हर्ष और उल्लास के साथ मना 72 वां गणतंत्र दिवस

OM SHARMA, चित्तरंजन, 26.01.2021; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ 26 जनवरी 2021 को मनाया गया. श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/ चिरेका ने मुख्य समारोह स्थल ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन एवं अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं. चिरेका के कर्मचारी एवं अधिकारीवृन्द, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण इस समारोह में उपस्थित रहे. इस अवसर पर उपस्थित आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों, भारत स्काउट्स एंव गाइड़्स के स्वयं सेवकों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया.

अपने संदेश में, महाप्रबंधक महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों व देशभक्तों को नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन सभी के प्रयासों के फलस्वरुप अपना देश भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु गणराज्य बन पाया। उन्होंने, चिरेका के इतिहास में आज के दिन की महत्वता की चर्चा करते हुए कहा कि आज ही के दिन, 26 जनवरी, 1950 को चिरेका में रेलइंजनों का उत्पादन का कार्य प्रारंभ हुआ था। चिरेका ने 71 वें शानदार वर्षों में प्रवेश किया है। उन्होंने, चिरेका कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 काल में धैर्य एवं निष्ठा पूर्वक कार्य को सफल बनाए जाने की सराहना की और पुनः आग्रह करते हुए कहा की इसी लगन के साथ आनेवाली नई चुनौतियों का सामना भी मिलकर करेंगे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 जनवरी 2021 तक, चिरेका ने कोविड -19 के प्रतिबंध का सामना करते हुए भी 287 रेलइंजनों का उत्पादन करने में सक्षम रहा है. वही अभी तक चिरेका ने 10600 रेलइंजनों के निर्माण के आंकड़ें को पार कर अपनी क्षमता का गौरवशाली प्रदर्शन किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि रेलवे बोर्ड द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2020 -21 के निर्धारित लक्ष्य को हमारे समर्पित अधिकारी एवं कर्मचारी साथ मिलकर प्राप्त कर एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। गर्व की बात है कि चिरेका ने 25 जनवरी 2021 तक का शानदार और सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए 7500 वां रेलइंजन का सफलता पूर्वक उत्पादन कर देश सेवा को समर्पित किया। सांस्कृतिक संगठन चिरेका के सदस्यों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किए।

रेल सुरक्षा बल के सशस्त्र वाहिनी के मुख्यालय पर महाप्रबंधक महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेल सुरक्षा बल के परेड़ की सलामी लीं तथा पौधारोपण किया गया. सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा के मानदंडों का भी पालन किया गया













