Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सबके चहेते चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के वरिष्ट जनसम्पर्क पदाधिकारी मंतार सिंह की चिरेका से विदाई

उन्होने चिरेका में 22 साल सेवा दी

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के वरिष्ट जनसंर्पक पदाधिकारी मंतार सिंह ने आज शनिवार को चिरेका से अवसर ग्रहण कर लिये। प्रेस के लोगों ने इस मौके पर उन्हें फूलों की गुलदस्ता भेंट कर आज सुबह जनसम्पर्क कार्यालय में विदाई समारोह में विदाई दी। बताया जाता है कि उन्होने चिरेका में 39 साल सेवा दी। इससे पहले वे धनबाद में थे। चिरेका में स्टेट आफिसर तथा पीआरो एक साथ रहे। उन्होने मौके पर बताया कि इस जीवन में मैने बहुत कुछ पाया लेकिन अगर कुछ खोया है तो वह है मेरे परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाया। अपने काम केे प्रति चिरेका में शत प्रतिशत समर्पित भाव से काम किया।