BHARATTV.NEWS NEW DELHI: भारत सरकार के केंद्रिय पचायत राज विकास मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने अपने प्रधानमंत्री प्रवास कार्यक्रम के तहत शनिवार 3 नवंबर को बंगाल झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया। सालानपुर प्रखंड के अल्लाडी प्राथमिक विद्यालय के समीप मैदान में आयोजित प्रवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि आनेवाले चुनाव में जीत भाजपा की होगी।
आसनसोल में 2024 का चुनाव भी जीतेंगे और 2026 में भी जीतेंगे। यह सुभाशचंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद एवं श्यामाप्रसाद की भूमि है। इन महापुरूशों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो पश्चिम बंगाल मेें भाजपा की सरकार बनानी होगी। मोदी महज एक नाम नहीं बल्कि हमारा समार्थय हैं। यह सर्माथ्य हमारे सपनों, संकल्प का और आत्मविष्वास का है। देश के प्रधानमंत्री मक्खन पर लकीर नहीं बल्कि पत्थर पर लकीर खींचते हैं। इसलिए उम्मीद हमारे कार्रूकमता में बराबर है। मोदी सर्माथ्य का नाम हैं । मोदी ने 8 साल में जो विकास का काम किया वह स्मरणीय है। मेरे मंत्रालय से जो पैसे पंचायत को मिल रहा है उसमें कैसा काम चल रहा है इसे देखना है।13वें वित्तीय आयोग में 58 हजार करोड़ से बढ़कर 14 वें वित्तीय आयोग में गांवो के विकास के लिए बजट 2 लाख 36 हजार करोड़ कर दी गई।

केद्र सरकार के नाम से जो पैसा आ रहा है उसे अपने नाम से योजनाओं को चलाया जा रहा है। गांधीजी ने कहा था की गांव की ओर चलो । हमारी सरकार गांव का विकास करना चाहती है। मोदी जी के सपनों को गांव बनाना है। बंगाल में पंचायत का चुनाव में धांधली होती है । चुनाव में डंटकर सामना करना है । चुनाव जीतकर विकास करना है। केदं्र सरकार से गांव के विकास के लिए सीधे पैसा आयेगा। जल जीवन योजना केंद्र सरकार का चल रहा है। जिसके तहत हर घर को पानी मिलना है। हमारी कई योजना गांव के विकास के लिए है। स्मार्ट गांव बनने से यहां रोजगार मिलेगा। जनता को स्चच्छ सरकार चाहिए। हमारे कार्यकल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगे। लेकिन बंगाल में देखिए षिक्षा पर कितना बड़ा भ्रष्टाचार शिक्षक भर्ति घोटाले के रूप में सामने आ रही है।













