
BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। सन्त पीटर चर्च में दुर्गापुर डिओसेस के भिशॉप समीर आइजक खिमला ने 6 बच्चों का पवित्र दृढ़ीकरण अनुष्ठान संपन्न कराया। इस अवसर पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया। महिला मंडली और सन्डे स्कूल के बच्चों के द्वारा भिशॉप के स्वागत में नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर भिशॉप ने अपने आशीष वचनों में कहा कि ईश्वर आपके सारे गुनाहों को माफ कर सकता लेकिन पवित्र आत्मा के साथ किया गया कोई भी अविश्वास कार्य के लिए कोई माफी नही है। उन्होंने कहा कि परमेस्वर के राज्य में हर कोई प्रवेश नही कर सकता है जब तक कि वह व्यक्ति जल और आत्मा से बपतिस्मा न ले ले। बचपन मे पहले जल से बपतिस्मा दिया गया और दृढ़ीकरण में इनका आज आत्मा से बपतिस्मा दिया गया। परमेस्वर को पाने के लिए मनुष्य को अपने आप का इनकार करने होगा। यानी खुद को परमेस्वर को समर्पित करना होगा। और क्रूस उठाकर यीशु के पीछे चलने ही परमेस्वर के राज्य में प्रवेश दिला सकता है।
येशु मसीह के जीवन को देखिए उसने अपने लिए कुछ भी नही सोचा। वह हम मनुष्यों औऱ दुसरो की ही सेवा करता रहा। जब हम दूसरों के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं तो हमारे जीवन के बारे में परमेश्वर अपने राज्य के दरवाजे खोल देता है।
इसके लिए हमें सबसे प्रेम करने हैं तभी हम पवित्र आत्मा का अनुग्रह प्राप्त कर सकते है।














