Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सद्भावना दिवस पर चित्तरंजन में इंद्रजीत सिंह ने संगठन को बनाया शक्तिशाली

चिरेका श्रमिक संगठन की बदल रही है राजनीति

चित्तरंजन। चत्तरंजन में इंटक नेता इंद्रजीत सिंह और उनकी टीम अच्छा कार्य कर रही है। उनके नेतृत्व में दिनों दिन संगठन षक्तिशाली होते जा रहा है। गुरूवार 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के दिन शाम को बीएमएस से मान्यता प्राप्त चितरंजन रेल इंजन कारखाना कर्मचारी संघ के श्री इंद्र एवं विमल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता चितरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस् एनएफआईआर इंटक का झंडा थाम कर अपना योगदान दे दिया।

इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य श्री इंद्रजीत सिंह, सीआरएम सी के महासचिव सपन कुमार लाहा, अध्यक्ष संजीव कुमार शाही, स्टाफ काउंसिल के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सोमेन दास, यूनियन के उपाध्यक्ष नेपाल चक्रवर्ती, उमेश मंडल, सुरेंद्र कुमार झा एवं इंटक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर लोगों माल्र्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

रूपनारायणपुर बस स्टेंड स्थित राजीव गंाधी की मूर्ति पर अखबार विक्रेता मिहिर भट्टाचार्य ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर सालानपुर कंाग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रणेन बागची मौजूद थे। लाॅकडाउन होने के कारण यहां कोई कार्यक्रम नहीं हो सका।