अभी समय है जागरूक रहने का:-उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार

उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटो में जामताड़ा जिले में अप्रत्याशित रूप से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। इस प्रकार जामताड़ा जिले में कुल 28 केस सामने आए जिसमें से 2 मरीज ठीक होकर अब सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। वहीं 26 मरीजों को डेडीकेटेड हॉस्पिटल उदलबनि स्थित कोविड -19 हॉस्पिटल में रखकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों की स्थिति स्थिर है। इसलिए किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है, इसलिए जामताड़ा वासियों से मेरी अपील है कि आप लोग सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का पालन करें, घरों से बाहर निकलते समय अपने मुंह को साफ कपड़ा या मास्क की सहायता से ढक कर रखें। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। साबुन या सैनिटाइजर से लगातार हाथो को साफ करते रहे।
=















