Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

संयुक्त दल ने सहरजोरी के वन क्षेत्र में अवैध सुरंगों का कराया समतलीकरण

BHARATTV.NEWS ;CHITRA: एसपी माइंस के तहत संचालित सहरजोरी बंद खदान के अगल-बगल वन क्षेत्र में गुरुवार को संयुक्त दल ने अभियान चलाकर छ अवैध सुरंगों का समतलीकरण कराया।
इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शाह को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन कर और व्यापार करने के लिए चोरी छिपे कई अवैध सुरंग बनाया गया है। इस पर जल्दी कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपने विभाग की टीम गठित की। जिसमें वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह, एसबीओ अमीश आशीष, कृष्णानंद तिवारी मंटू सोरेन सहित कई अधिकारियों को शामिल किया। विभाग ने अवैध सुरंगों के समतलीकरण के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, स्थानीय थाना व एसपी माइंस के सिक्योरिटी विभाग से सहयोग मांगा। केंद्रीय औद्योगिक बल के सहायक समादेष्टा आदित्य कुमार, एसआई वरुण त्यागी,स्थानीय थाना के एसआई वीरेंद्र रविदास,सुरक्षा विभाग के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, सचिन रंजन व अन्य की संयुक्त टीम ने सहरजोरी के अवैध सुरंगों पर धावा बोला। इस दौरान कोयला चोरों के बनाए हुए‌ छ अवैध सुरंगों पर डोजर चलाया गया। सुरंगों में मिट्टी डालकर समतलीकरण कराया।