
JAMTARA: WWW.BHARATTV.NEWS: संथाल परगना खुदरा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता को ST/SC थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि तरुण गुप्ता पर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है । यह मुकदमा 8 जुलाई 2020 को सुबोध बाउरी के द्वारा किया गया था। जिसे लेकर एसटी एससी कोर्ट के द्वारा वारंट जारी किया गया था । जिस कारण पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ा। बता दें कि जामताड़ा थाना क्षेत्र के सर्खेलडीह निवासी सुबोध बाबरी ने तरुण गुप्ता पर जातिसूचक गाली गलौज एवं ऊंच-नीच करने एवं अभद्र व्यवहार करने को लेकर हरिजन थाना में मुकदमा दर्ज किया था। सुबोध बाउरी और तरुण गुप्ता के बीच जमीन का विवाद चल रहा था और इसी को लेकर कहासुनी हुआ था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। मामले को लेकर एसटी एससी कोर्ट ने गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर दिया था। जिसे लेकर आज तरुण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबोध बाउरी जो हम पर केस किया है और जिस केस के जुर्म में मैं आज जेल जा रहा हूं। मैं सुबोध बाउरी को जानता तक नहीं हूं। मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है मैं निर्दोष हूं फिर भी कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा। सुबोध बाउरी को ढाल बनाकर मुझे फसाया गया है।मैं राजनीति का शिकार हुआ हूं। तरुण कुमार गुप्ता पूर्व में भाजपा नेता थे।
जब इस मामले में पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका। REPORT: PANKAJ














