आसनसोल, 8 जुलाई, 2022: आगामी श्रावणी मेला-2022 के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए दिनांक 10.07.2022 से 17.07.2022 तक 03 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
· 03617 गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल गोड्डा से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:45 बजे देवघर पहुंचेगी। 03618 देवघर-गोड्डा मेमू स्पेशल 18:50 बजे देवघर से रवाना होगी और 22:30 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
· 03603 चित्तरंजन-देवघर पैसेंजर स्पेशल चित्तरंजन से 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी । 03604 देवघर-चितरंजन पैसेंजर स्पेशल 18:50 बजे देवघर से रवाना होगी और 21:00 बजे चित्तरंजन पहुंचेगी।
· 03609 दुमका-देवघर पैसेंजर स्पेशल 11:00 बजे दुमका से रवाना होगी और 12:20 बजे देवघर पहुंचेगी । 03610 देवघर-दुमका पैसेंजर स्पेशल 18:00 बजे देवघर से प्रस्थान करेगी और 19:55 बजे दुमका पहुंचेगी।
उपरोक्त सभी ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। FILE PHOTO
मधुपुर–गिरिडीह–मधुपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर आईसीएफ पारंपरिक रेक चलाया जाना
आसनसोल जुलाई 08,2022: यात्रियों की सुविधा के लिए, मधुपुर-गिरिडीह-मधुपुर पैसेंजर के मौजूदा मेमू रेक के स्थान पर दिनांक 09.07.2022 से अगले आदेश तक आईसीएफ पारंपरिक रेक चलाया जाएगा।















