Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

BHARATTV.NEWS, धनबाद। आज दिनांक 14. 03.22को रेल जिला धनबाद के दिवंगत सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार राय का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रेल जिला धनबाद पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा रेल पुलिस केंद्र धनबाद में किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में रेल पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर हा‌ॅसदा, सचिव नवल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन, संयुक्त सचिव रणधीर कुमार के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक प्रथम संजीव कुमार बेसरा , परिचारी प्रवर राज किशोर कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित होकर 2 मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत सहायक अवर निरीक्षक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भगवान से उनके आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सचिव नवल किशोर सिंह ने बताया कि लगभग 57 वर्षीय रेल जिला धनबाद में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार राय का निधन calcutta school of tropical medicine अस्पताल मे इलाज के दौरान 11 मार्च को हो गया। विदित हो कि कुछ दिनों से लीवर रोग से ग्रसित थे।