Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शिविर लगाकर को वैक्सीन टीकाकरण किया

जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पालाजोरी 1.पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया जहां 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 10 बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम निर्मला देवी, स्वास्थ्य सहीया तैतरी देवी, कम्प्यूटर आपरेटर सन्तोष कुमार भण्डारी, आंगनबाड़ी केंद्र सेविका जानकी देवी शिविर में उपस्थित थे।
ए एन एम निर्मला देवी ने बतायी कि आज के इस शिविर में मौसम खराब रहने के कारण टीकाकरण के लिए कम लोग आये।