Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शिवगंगा से मंदिर तक जलार्पण की रुट और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया

पांच तक होल्डिंग प्वाइंट के कार्य करें पूरा

BHARATTV.NEWS: DEOGHAR: अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी अभिजीत सिन्हा ने शिवगंगा से मंदिर तक जलार्पण की रुट और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा मंदिर परिसर स्थित फुट ओवर ब्रिज, संस्कार मंडप उमा मंडप, मानसरोवर क्यू कॉम्प्लेक्स कंट्रोल कमांड सेंटर शिवगंगा नेहरु पार्क व मंदिर परिसर में सुरक्षा , विधि – व्यवस्था के अलावा श्रावणी मेला से पूर्व भक्तों की सुविधा के कार्यों की जानकारी ली. मेला से पहले सभी काम को पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. मंदिर कार्यालय में बैठक कर जलार्पण और विद्युत व्यवस्था के कार्यों के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा कि बिजली के सामानों की गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी एनआरपी कार्यपालक अभियांता को पांच जुलाई तक मंदिर प्रशासनिक भवन के पीछे चल रहे होल्डिंग प्वाइंट के कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया . साथ ही कहा कि पांच जुलाई तक काम पूरा नहीं होने पर भुगतान नहीं किया जायेगा मंदिर प्रभारी ने बताया कि मंदिर में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की अलग से जांच करायी जायेगी किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मंदिर प्रबंधक प्रकाश मिश्र, मंदिर अधीक्षक सोना सिन्हा, अजय नारायण मिश्र उपस्थित थे।