Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोविड काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों हेतु भारत सरकार द्वारा PM CARES for Children scheme आरम्भ

जामताड़ा जिले के 2 बच्चों को उपायुक्त के माध्यम से उपलब्ध कराया गया PM CARES KIT

JAMTARA: आज दिनांक 30.05.2022 को PM CARES for Children योजना पर राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत सभी लाभों और सेवाओं को जारी किया गया।

कोविड काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों हेतु भारत सरकार द्वारा PM CARES for Children scheme आरम्भ किया गया है।

इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ जुड़े। इस दौरान PM CARES For Children Scheme के तहत चिन्हित 02 बच्चों को उपायुक्त जामताड़ा के माध्यम से PM CARES KIT उपलब्ध कराया गया।

इस योजना के तहत बच्चों को स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान कार्ड की तथा शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के देख-देख और संरक्षण हेतु सभी जिले के उपायुक्त को अभिभावक के तौर पर जिम्मेवारी सौंपी गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला संख्यिकी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी PM केयर्स श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।