Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शाखा सम्मेलन में पंचायत चुनाव जल्द कराने व स्थानीय नीति लागू करने पर दिया जोर

BHARATTV.NEWS,CHITRA: देवघर जिले के चित्रा कोयलांचल के बाबूपुर गांव में शनिवार को भाकपा शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें राज्य सरकार के कार्यकलाप कर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर उद्योग धंधों का बेड़ा गर्क करने का आरोप भी लगाया गया।
शाखा सम्मेलन में चर्चा हुई कि विधानसभा चुनाव के दौरान झामुमो की तरफ से किए गए वायदे पर कोई काम नहीं हो पाया। पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराने से आक्रोश व्यक्त किया गया । वक्ताओं ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। स्थानीय नीति 1932 के खतियान के आधार पर कर लागू करने की घोषणा पर भी पानी फिर गया। सम्मेलन में मांग किया गया कि हेमंत सरकार सभी घोषणाओं पर अमल करे। भाकपा राज्य परिषद सदस्य पशुपति कोल ने देश की वर्तमान राजनीति की स्थिति पर चर्चा किया। कहा कि मोदी सरकार संविधान के विपरीत काम कर रही है। उद्योग धंधों को रसातल में ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जानकारी हो कि सम्मेलन का आगाज पूर्व जिपस सह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष छाया कोल के झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। जिला मंत्री अर्जुन यादव ने राजनीतिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार चुनाव पूर्व किए गए घोषणा पर अमल नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा। मौके पर होपना मरांडी, बलराम यादव, राजेश कोल, शरीफ मियां, योगेश्वर महतो, हरिहर राय, चंपा देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।