Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शव आते ही परिवार में मातमी माहौल, हत्या का मामला दर्ज

BHARATTV.NEWS; CHITRA : थाना क्षेत्र के हरिराखा गांव निवासी बसंत यादव उर्फ धोकर का शव बुधवार को अंत्य परीक्षण के बाद लाया गया। शव परिवार में पहुंचते ही माहौल मातम में बदल गया। उधर खागा थाना में मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक बसंत बीते रविवार को अपने घर से निकला था। परिवार के सदस्य सोच रहे थे कि वह कहीं कुटुम्ब घर गए हैं। लेकिन उनकी संदिग्ध हालात में लाश खागा थाना क्षेत्र के सिंहो डंगाल में एक घर से कुछ दूरी पर मंगलवार को मिली थी। अंत्य परीक्षण के बाद उसका शव लाया गया। पत्नी प्रतिमा देवी उसकी दो संतान पिंटू यादव राखी कुमारी मृतक का शव देखते ही चित्कार कर रोने लगे। जिससे मातमी माहौल कायम हो गया। बारिश के बावजूद उसका शव देखने आए लोगों की भीड़ जुट गई। अन्य लोगों की आंखें इस दृश्य को देखकर नम हो गई। इस संबंध में आज मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी ने खागा थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाई है। इस संबंध में हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने आरोपियों का नाम उजागर करने से मना कर दिया। कहा कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। फिलवक्त किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस घटना से लोग आश्चर्यचकित हैं। पहली दफा यह घटना इस इलाके में घटी है। समाजसेवी मंजीत चौधरी, राजा यादव, महेंद्र, प्रदीप, उमेश, निरंजन, जय कुमार, दिलीप दास, पांडू दास, कमल कोल आदि गांव वासी परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाने जुटे हुए हैं।