Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शराब पीकर पिकनिक स्थल पर मटरगस्ती करते 25 धराए

BHARATTV.NEWS: CHITTARANJAN: क्रिसमस के मौके पर मैथन में भीड़ बढ़ने के साथ ही इस लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र में पुलिस की निगरानी भी कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को 25 लोगों को शराब के नशे में पिकनिक मनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आसांनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुकांत बनर्जी के नेतृत्व में कड़ी संख्या में पिकनिक स्थल पर तैनात पुलिस बल मैथन में पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही गश्त कर रही है। दूर दराज से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है कि कहीं शराब या अन्य मादक पदार्थ तो नहीं लाए गए हैं। बाइक की डिकी खुलवाकर देखा जा रहा है। साथ ही सभी को प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार पिकनिक मनाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने यहां पिकनिक पर शराब या नशा करने पर पहले ही पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है ।लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशाशनिक चेतावनी के बाद अब भज कई लोग नशे की हालत में पिकनिक के लिए आ रहे हैं, शराब पी रहे हैं और नशे की हालत में पानी में उतरने की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक ​​कि अश्लील इशारे भी कर रहे हैं और नाच रहे हैं। पुलिस इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के साथ ही इस पर भी नजर रखे हुए है कि कहीं भी डीजे न बजाया जा सके।