Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शनिवार को फिर से लाॅकडाउन होगा

बंगाल राज्य में सख्त लाॅकडाउन, हर जगह दिखे सुनसान सड़कें

RUPNARAYANPUR MARKET FLLLY CLOSED TODAY

BHARATTV.NEWS,RUPNARAYANPUR: लगभग 50 दिनों के बाद बंगाल के प्रत्येक सड़कों पर पहली बार सन्नाटा पसरा दिखा। गुरुवार को फिर से राज्य भर में धीरे धीरे तालाबंदी की तैयारी चल रही है। आसनसोल, सालानपुर पुलिस की गश्त सुबह से ही मौजूद रही। पुलिस ऐसे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर रही है जो बिना किसी जरूरत के घर से बाहर निकल रही है। मैथन के पास, मिहिजाम के पास बाॅर्डर पर नाका चेकिंग जारी है। इस दिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और गैर सरकारी संगठन बंद रहे यहां तक कि सार्वजनिक परिवहन भी नहीं चला। पुलिस की विशेष निगरानी रही। कोलकाता और जिला पुलिस ने सड़कों पर विषेष नजर रखे हुए थी। चिकित्सा और आपातकालीन जरूरतों के मामले में ड्राइविंग के लिए छूट दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार लाॅकडाउन सप्ताह में दो बार उसी तरीके से की जाएगी इस सप्ताह अगले दिन यानी शनिवार को फिर से लाॅकडाउन होगा। अगले हफ्ते बुधवार को फिर से पूर्ण तालाबंदी होगी। बुधवार को छोड़कर अगले सप्ताह लॉकडाउन का दिन सोमवार की बैठक के बाद तय किया जाएगा।