Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शताब्दी समारोह के लिये गठित समिति की बैठक

BHARATTV.NEWS:रानीश्वर : अविभाजित बिहार के दुमका जिला के सतीश चंद्र अंग्रेजी हाई स्कूल आमजोड़ा के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान इतिहास बनकर रह गया है। पिछले साल यहां स्थानीय बुद्धिजीवी एवं बिद्यालय के पूर्व छात्रों ने बिद्यालय के शताव्दी समारोह का आयोजन किया था ।उस समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महातो एवं स्थानीय विधायक नलिन सोरेन शिरकत किये थे ।स्थानीय लोगों को उमीद जगा था बिद्यालय का विकास होगा । रविवार यहां विद्यालय के शताब्दी समारोह के लिये गठित समिति की बैठक हुई है। हराधन चटर्जी के अध्यक्षता में हुई बैठक में मलय राय, प्रशांत कुमार मंडल ,शांतनु घोष, अजय घोष,अभिजीत पाल ,दशरथ दलोई ,डा हर प्रसाद मुखर्जी ,अरिजीत हाजरा मौजूद थे । बैठक में बिद्यालय के विकास को लेकर शताब्दी समारोह के आयोजन समिति को स्थायी समिति का रूप दिया गया है।जिसका जानकारी समिति के सदस्य प्रभात कुमार मंडल ने दिया है। REPORT SUBHENDU