जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चापुड़िया आजीविका महिला (सकूल संगठन) द्वारा सुगनीबासा आजीविका महिला ग्राम संगठन को बीस हजार (20,000) रूपये फूलो झानो आशिर्वाद योजना के तहत व्याज मुक्त ऋण दिया गया।
सकूल संगठन के (सी एल एफ) आई पी आर पी दिलीप टुडू ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन हेतु आज सुगनीबासा आजीविका महिला ग्राम संगठन को यह राशि दिया गया है जो व्याज मुक्त ऋण है। लाभुक महिला जियामुनी मुर्मू, शिवानी मुर्मू ने बताई कि इस चैक को जमा करेंगे और भंजाकर आपने कारोबार में रुपये को लगायेंगे।












