BHARATTV.NEWS: मिहिजाम : नाम सुष्मिता रजक। उम्र 15 वर्ष, कक्षा 10, केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन, मिहिजाम कालितल्ला निवासी। कोवासिन की पहली डोज ली है। वह बताती है कि हम सभी को ये वैक्सीन लेना बहुत जरुरी है। ये हमे कोरोना से लड़ने में मदद करेगा हम सभी को मास्क लगा कर रखना चाहिए क्योंकि यहां कोरोना तेजी से फैल रहा है। हमलोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाके से बचना चाहिए। मैं सभी से गुजारिश करती हूं की जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नही ली है वह जल्द से जल्द वैक्सीन ले ताकि कोरोना जैसे घातक बीमारी से देशवासियों को बचा सकें। वैक्सीन लगा कर मुझे बहुत खुशी हुई।
वैक्सीन लेकर खुश है 15 वर्ष की सुष्मिता















