विन्दापाथर: थाना क्षेत्र के तोड़ो गांव,दलबड़ीया, और चड़कादह गांव में वेलफेयर अस्पताल कुण्जबोना ( सुन्दर पुर ) नाला द्वारा कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में को-वेक्सिन और कोविडशिल्ड का टीकाकरण किया गया। शिविर में लोगों ने अपने अपने जरूरत का कोरोना रोधी टीका लगवाया।
शिविर में पर्यवेक्षक के रूप में अदित मिश्रा,ए एन एम ज्योति मुर्मू,नदिया नन्द माझी आदि स्वास्थ्य कर्मचारी शिविर में उपस्थित थे। समाज सेवी सज्जन कुमार दुबे द्वारा लोगों को टीका लगाने हेतु प्रेरित कर रहे थे।














