Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विभिन्न पूजा पंडालों का किया औचक निरीक्षण; पूजा समितियों एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला एवं कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा, अग्निशमन यंत्र, प्रवेश निकास की सुविधा, सीसीटीवी के अधिष्ठापन आदि की जानकारी ली एवं विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। इस उन्होंने विभिन्न पूजा पंडाल के समिति के सदस्यों से मुलाकात कर पूजा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर की स्थिति का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा पंडालों के अलावा मेला में प्लास्टिक, थर्मोकोल के सामग्रियों का उपयोग नहीं करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

सभी पंडालों में फायर सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग निकासी द्वार रखने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इसकी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान पूजा आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं विसर्जन आदि के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।