BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 30.11.2022 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करमाटांड़ (विद्यासागर) श्री अजफर हसनैन द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सीताकाटा, करमाटांड़, अलगचुंवा, नवाडीह एवं फोफनाद स्थित 19 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं 15 जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं एवं समूहों का औचक निरिक्षण किया गया।
औचक निरिक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका एवं सहायिका से आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों की संख्या, अंतिम THR उपलब्ध कराने की तिथि कुपोषित बच्चों की संख्या, टिकाकरण की स्थिति, धातृ माताओं की संख्या एवं टिकाकरण , स्टॉक संबंधी पंजी की स्थिति, हेण्ड वास प्रैक्टिस की स्थिति से संबंधित बिंदुओं पर निरिक्षण किया गया ।
निरिक्षण के क्रम में कुछ केन्द्रों पर सेविका / सहायिका अनुपस्थित पाई गई, जिससे कारण पृच्छा कि गई।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया की केन्द्रों का संचालन नियमानुसार किया जाय तथा बच्चों / लाभूक महिलाओं को ससमय निर्धारित मात्रा में पोषाहार का वितरण करना सुनिश्चित करें, जिनके द्वारा लापरवाही बरती जायेगी उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम उक्त पंचायतों में स्थित 15 जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं एवं समूहों के बीच सूचनापट्ट की स्थिति, स्टॉक की स्थिति, वितरण पंजी, किस माह का अनाज प्राप्त हुआ है एवं वितरण हुआ है, लाभुकों का बयान से संबंधित बिन्दुओं पर जाँच की गई। जाँच के क्रम में कुछ दुकान बंद पाया गया जिससे कारण पृच्छा की गई है। सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं समूहों को कड़ी चेतावनी दी गई की ससमय निर्धारित मात्रा में खद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नियमानुसार सूचनापट्ट, रंग रोगन, सभी प्रकार की पंजी का अद्यतन करना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वाले जन वितरण प्रणाली बिक्रेता एवं समूहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के लिपिक श्री प्रभास कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।














